यूपी चुनाव 2022: ओम प्रकाश राजभर बीजेपी से गठबंधन को तैयार, सामने रख दीं ये शर्तें
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक बड़ी हलचल सामने आई है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक बड़ी हलचल सामने आई है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन को तैयार हैं. हालांकि उन्होंने इसके लिए कुछ शर्तें जरूर रखी हैं. आपको बता दें कि पिछले काफी समय से ओम प्रकाश राजभर लगातार योगी सरकार का विरोध कर रहे थे. साथ ही, वह अपने हर संबोधन में बीजेपी को हराने का दावा कर रहे थे.
गठबंधन को तैयार राजभर ने रखीं ये शर्तें
आपको बता दें कि पूर्वांचल की कई सीटों पर राजभर वोटों का प्रभाव है. ओम प्रकाश राजभर 2017 के चुनावों में बीजेपी के एक अहम साझेदार थे. योगी सरकार में वह मंत्री भी बने थे. हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था. अब राजभर ने बीजेपी के साथ गठबंधन का मन तो बनाया है, लेकिन कुछ शर्तें भी रखी हैं.
उन्होंने सामाजिक समिति की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की है. इसके अलावा उनकी तरफ से जाति जनगणना की भी मांग की गई है. आपको बता दें कि बीजेपी की दूसरी सहयोगी पार्टी अपना दल भी लगातार जाति जनगणना कराने की मांग कर रही है. इन दो मांगों के अलावा राजभर की कुछ और डिमांड भी हैं…
-
घरेलू बिजली का बिल माफ किया जाए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एक समान अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा दी जाए.
पुलिस कर्मचारियों की बॉर्डर सीमा समाप्त हो. इन्हें अपने जिले में तैनाती की छूट हो.
ADVERTISEMENT
पुलिस ड्यूटी के दौरान 8 घंटे की सीमा निर्धारित हो और साप्ताहिक अवकाश दी जाए.
पुरानी पेंशन बहाल की जाए.
ADVERTISEMENT
होमगार्ड, पीआरडी और चौकीदार को पुलिस के समान सुविधाएं मिलें.
आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल यादव के घर पर ओवैसी के साथ राजभर भी पहुंचे थे. शिवपाल के घर हुई इस बैठक में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि छोटे दल यूपी की राजनीति के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं.
ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओवैसी की अगुवाई वाले भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा भी है. ऐसे में ओम प्रकाश राजभर के स्टैंड में आया यह बड़ा बदलाव आगामी चुनाव के लिए काफी अहम समझा जा रहा है.
ADVERTISEMENT