संभल के सपा सांसद बर्क बोले- ‘यह BJP का सियासी कोरोना है और इसलिए लोग आज डर रहे हैं’

अभिनव माथुर

Sambhal News: यूपी के संभल जनपद में कोरोना महामारी को लेकर समाजवादी पार्टी के एसपी सांसद डॉ. शफीक उर रहमान बर्क ने एक बार फिर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Sambhal News: यूपी के संभल जनपद में कोरोना महामारी को लेकर समाजवादी पार्टी के एसपी सांसद डॉ. शफीक उर रहमान बर्क ने एक बार फिर बेतुका बयान दिया है. एसपी सांसद ने कहा कि ‘यह बीजेपी का सियासी कोरोना है और इसलिए लोग सियासी कोरोना से आज डर रहे हैं.’ एसपी सांसद ने आगे कहा कि ‘देश की मौजूदा बीजेपी सरकार देश के हालात बिगाड़ रही है और मुसलमानों के साथ जुल्म जाती हो रही है.’

एसपी सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने कहा कि ‘यह बीजेपी का सियासी कोरोना है. इसलिए लोग सियासी कोरोना से आज डर रहे हैं. आज राहुल गांधी दिल्ली में दाखिल हो रहे हैं. इसी वजह से यह लोग डर रहे हैं. कोरोना की अभी हालत क्या है, यह किसी को नहीं पता है. मगर इस वक्त सियासी कोरोना पूरी तरह से फैला हुआ है. हम लोग इस पर पार्लियामेंट में बहस करना चाहते थे, लेकिन यह लोग बहस करने के लिए तैयार नहीं हुए. ये लोग सही कह रहे हैं या गलत कह रहे हैं, अगर इस पर बहस होती तभी सच सामने आता.’

वहीं, डॉ. शफीक उर रहमान बर्क ने आरजेडी नेता के द्वारा भारत में डर लगने वाले बयान पर कहा कि ‘यह देश हमारा है और हम लोग इसी देश में रहेंगे. देश की मौजूदा बीजेपी सरकार देश के हालात बिगाड़ रही है और मुसलमानों के साथ जुल्म जाती हो रही है. मगर हम आने वाले 2024 के चुनाव में जवाब देंगे.’

संभल: तालाब से निकालकर हो रही थी दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी, बोरा खोला तो उड़े होश!

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp