इस बार विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और BJP 50 सीट भी मुश्किल से जीत पाएगी: SP सांसद बर्क

भाषा

संभल से लोकसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता शफीक उर रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने रविवार को परोक्ष रूप से भाजपा पर निशाना…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

संभल से लोकसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता शफीक उर रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने रविवार को परोक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हिंदू मुसलमान के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता.

बर्क ने संभल में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “चूंकि 2024 में आम चुनाव हैं, इसलिए वे मंदिर मस्जिद, समान अचार संहिता जैसे मुद्दे उठा रहे हैं जो दिलों को जोड़ती नहीं बल्कि तोड़ती है. वे यह सब इसलिए कर रहे हैं हिंदू इन मुद्दों की वजह से उनसे जुड़ जाए.”

उन्होंने कहा, “मैं सारे हिंदुओं को बुरा नही कहूंगा. कितने हिन्दू हैं जो कांग्रेस पार्टी में है जो भारत जोड़ो यात्रा चला रहे है. दूसरी पार्टियों में हिंदू हैं शरद पवार हिंदू नहीं हैं क्या, क्या अखिलेश यादव हिंदू नही हैं.”

बर्क ने दावा किया, “मैं यह बता देना चाहता हूं की इस मर्तबा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और वे (भाजपा) 50 सीट भी मुश्किल से जीत पाएंगे.”

यह भी पढ़ें...

मंदिर मस्जिद के मुद्दे पर उन्होंने कहा की हर मस्जिद में उन्हें मंदिर दिखाई दे रहा है. मुसलमान इतना कमजोर नही है कि अपनी मस्जिद को मंदिर बनवा देगा. आखिर हमारी मस्जिद है तो रखवाली की जिम्मेदारी हमारे कौम की है.

संभल: सपा सांसद बर्क ने मोरबी हादसे पर दुख जताते हुए लगाया ये बड़ा आरोप

    follow whatsapp