उत्तर प्रदेश में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का फैसला सिर्फ शुरुआत है: राहुल गांधी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का पार्टी का फैसला सिर्फ शुरुआत है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश की बेटी कहती है-अपनी मेहनत से, शिक्षा की ताकत से, सही आरक्षण से, मैं आगे-आगे बढ़ सकती हूं, लड़की हूं लड़ सकती हूं! यूपी सिर्फ शुरुआत है.’

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं.

प्रियंका ने लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में जोर देकर यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि महिलाएं राजनीति में सत्ता में पूरी तरह से भागीदार बनें. उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर समाज में बदलाव चाहती हैं तो वे राजनीति में आएं और कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: लड़कियों के लिए प्रियंका गांधी का वादा- इंटर पास को स्मार्टफोन, स्नातक को स्कूटी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT