डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ‘X’ पर अपने नाम के आगे लिखा Servant, क्या है इसके पीछे की वजह?
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने नाम के आगे सर्वेंट (Servant) लिख लिया है. दरअसल, गुरुवार को अखिलेश यादव ने पाठक को सर्वेंट डिप्टी सीएम कह दिया था. इसके बाद ‘X’ पर ब्रजेश पाठक ने अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया.
ADVERTISEMENT

Brajesh Pathak & Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने नाम के आगे सर्वेंट (Servant) लिख लिया है. ब्रजेश पाठक द्वारा नाम के आगे सर्वेंट लिखे जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? तो हम आपको बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान के बाद ब्रजेश पाठक ने यह कदम उठाया है. दरअसल, गुरुवार को अखिलेश यादव ने पाठक को सर्वेंट डिप्टी सीएम कह दिया था. इसके बाद ‘X’ पर ब्रजेश पाठक ने अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया. ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘जनता का नौकर होना उनके लिए गर्व की बात है.’









