अब ‘जय श्री राम’ के नारे को लेकर सियासत: राशिद अल्वी के बयान पर BJP ने बोला हमला

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी के एक बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल अल्वी ने गुरुवार रात बदायूं में कल्कि महोत्सव में रामायण का हवाला देते हुए कहा, ”आज कई लोग हैं जो ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हैं लेकिन वे सभी मुनि नहीं हैं और इनसे होशियार रहने की जरूरत है.’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमें देश में ऐसा माहौल बनाना है जिसका जिक्र राम राज्य में किया गया है जहां नफरत की कोई जगह नहीं है, जहां बकरी और शेर एक जगह पर पानी पीते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ‘जय श्री राम’ का नारा लगाकर लोगों को गुमराह करते हैं. ऐसे लोगों से हमें होशियार रहना चाहिए.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘जब लक्ष्मण जी की हालत खराब (मूर्च्छा) होती है और कहा जाता है कि संजीवनी बूटी सूरज निकलने से पहले आनी चाहिए वरना जिंदगी बचनी मुश्किल है, तो हनुमान जी की जिम्मेदारी लगाई जाती है कि जाइए संजीवनी बूटी लेकर आइए… उधर, रावण एक राक्षस को संत बनाकर भेज देता है, एक मगरमच्छ हनुमान जी के पांव पकड़ लेता है. उसे किसी ने श्राप दिया था जो एक अप्सरा थी. वह हनुमान जी से कहती है कि हनुमान क्यों वक्त खराब कर रहे हो तुम्हें तो सूरज निकलने से पहले संजीवनी बूटी लेकर जानी है. यह जो सामने बैठा है और ‘जय श्री राम’ कह रहा है, वह मुनि नहीं, घोर राक्षस है.’’

अल्वी के बयान पर बीजेपी हुई हमलावर

यूपी सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी को तय करना चाहिए कि वे कहां राजनीति करना चाहते है ? भारत या पाकिस्तान —जिस तरह से सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, शायद कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान का फैसला कर लिया है.”

वहीं बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ”सलमान खुर्शीद के बाद अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ‘जय श्री राम’ कहने वालों को (निशाचर) राक्षस कह रहे हैं. राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना जहर घुला हुआ है.”

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

विपक्ष के कुछ नेता जल्द ही अपना सीना चीरकर जिन्ना की तस्वीर दिखाएंगे: स्वतंत्र देव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT