पंडित से पूछकर जाऊंगा अयोध्या...राम मंदिर जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बात
राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विपक्ष के कई नेता शामिल नहीं हुए थे जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का भी नाम था. वहीं अब मंदिर जाने को लेकर सपा प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या के राम मंदिर में बालक राम यानी रामलला विराजमान हो चुके हैं. राम मंदिर का उद्घाटन बीते 22 जनवर को हुआ था. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य पूजा अर्चना में भाग लिया था. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है. राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विपक्ष के कई नेता शामिल नहीं हुए थे जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल थें. वहीं अब मंदिर जाने को लेकर सपा प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है.
राम मंदिर जाने को लेकर सपा प्रमुख का बड़ा बयान
राम मंदिर जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने यूपी तक से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, 'मैं बहुत जल्दी जाऊंगा. समय आने पर और अच्छे पंडित से पूछकर जाऊंगा. कई बार पूछना भी जरूरी हो जाता है. चुनाव और संघर्ष के लिए निकलने से पहले दिशा देखकर जाना पड़ेगा.'
भाजपा पर साधा निशाना
वहीं भाजपा पर हमला करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि, 'बीजेपी को कहना चाहिए कि राम सबके हैं. हम तो रामजी के पूरे परिवार को मानते हैं लेकिन जिस तरीके से बीजेपी ने आयोजन किया वो बताता है कि वोट के लिए किया गया है. बीजेपी धर्म के पीछे छुपकर चुनाव जीतना चाहती है. धर्म को वोट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. जो लोग वोट के लिए रिलीजन का इस्तेमाल करते हैं, वो रिलीजियस कैसे हो सकते हैं.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश को मिला था न्योता
बता दें कि बीते 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस समारोह में शामिल होने के लिए श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश-विदेश के तमाम लोगों को न्योता भेजा था. अखिलेश यादव को भी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया था. खुद उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी. इसके साथ ही अखिलेश ने मंदिर ट्रस्ट को बधाई दी और कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद वो परिवार सहित राम मंदिर के दर्शन करेंगे.
ADVERTISEMENT