कानपुर अग्निकांड के पीड़ितों से बात करते हुए डिप्टी CM का वीडियो आया सामने, अखिलेश ने कसा तंज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: कानपुर देहात मामले में गतिरोध समाप्‍त हो गया है. डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक से फोन पर बात करने के बाद परिवार शवों के अंतिम संस्‍कार के लिए राजी हो गया है.फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं. वीडियो कॉल पर पीड़ित परिवार की डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से बात करवाई गई. इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपनी मांगें डिप्टी सीएम के सामने रखीं. परिवार का डिप्टी सीएम से बात करने का वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, “दिखावटी भाजपाई संवेदना का शर्मनाक वीडियो!…भाजपाइयों ने अपना हिस्सा तो दिखा दिया लेकिन पीड़ित की माँग का हिस्सा काट दिया.ये भाजपाई असंवेदनशीलता का निकृष्टतम रूप है.”

बता दें कि बता दें कि परिवार का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी शवों का अंतिम संस्‍कार नहीं करने दिया जाएगा. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आश्वाशन पर परिजन मान गए हैं. घटना के 24 घंटे बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों के मानने के बाद दोनों शवों को एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने अस्पताल के लिए रवाना किया गया है. पीड़ित परिवार ने खेती के लिए जमीन, मुआवजा, सरकारी नौकरी और सुरक्षा की मांग की थी. जिला प्रशासन स्तर पर जिन मांगों को माना जा सकता है, उन्हें पूरा किया जाएगा बाकी के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डिप्टी सीएम से बातचीत के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मुख्य आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एसडीएम को सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें कि सोमवार को कानपुर देहात के रूरा थाने के मड़ौली गांव में जो झोपड़ी गिराई गई. उसमें कृष्ण गोपाल दीक्षित अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके खिलाफ अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी. वही कब्जा हटाने प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची थी. बताया जाता है कि दीक्षित और उनके परिवार का बुलडोजर दस्ते से कहासुनी हुई और फिर झोपड़े को गिरने से बचाने के लिए मां-बेटी ने खुद को उसमें बंद कर लिया.तभी प्रशासन ने झोपड़ी पर बुलडोजर चलवा दिया गया. इसी बीच, झोपड़ी में आग लग गई. इस घटना में कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला दीक्षित और उनकी 23 साल की बेटी जिंदा जल गई.वहीं, प्रशासन की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को खदेड़ कर भगा दिया. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा एसडीएम हो या पुलिस के अफसर हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. सब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT