BJP सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप, पहलवानों की तरफ से सबूत के तौर पर पेश की गई ये तस्वीर
Wrestlers Protest: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलों में अब इजाफा हो सकता…
ADVERTISEMENT

Wrestlers Protest: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलों में अब इजाफा हो सकता है. दरअसल, पहलवानों और बृजभूषण के बीच चल रहे विवाद में अब नया ट्विस्ट सामने आया है. आपको बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ 6 रेसलर ने जो बयान पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने दिए थे, अब उसके समर्थन में 16-17 लोगों ने गवाही दी है और आरोपों सही बताया है. चार्जशीट में 6 रेसलर के परिवार वालों को गवाह बनाया गया है, जिनमें उनके पति भी शामिल हैं. कुल मिलाकर 5 गवाह ऐसे हैं, जो परिवार के लोग हैं.
गवाहों में ये लोग हैं शामिल
आपको बता दें कि गवाहों में गीता फोगाट, बबिता फोगाट, कोच जितेंद्र और बिजेंद्र और 3 साथी पहलवानों ने पीड़िताओं के बयान का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में गवाही दी है. इसके अलावा सबूत के तौर पर रेसलर की तरफ से फोटो भी दिया गया था जो चार्जशीट का हिस्सा है.
यूपी तक को दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में मौजूद वो तस्वीर हाथ लगी है, जिसके बिनाह पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. नीचे शेयर की गई तस्वीर वो अहम सबूत है जिसे महिला पहलवानों ने खुद ही पुलिस को सुपुर्द किया है. इसके अलावा ऐसी चार और तस्वीरें हैं.
यह भी पढ़ें...
सरकार बृजभूषण के मामले में शांत क्यों: कांग्रेस
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र संबंधी खबर आने के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार पर बृजभूषण को संरक्षण देने का आरोप लगाया और सवाल किया कि उनकी गिरफ्तारी कब होगी. मुख्य विपक्षी दल ने यह सवाल भी किया कि सरकार इस मामले पर खामोश क्यों है?