पीलीभीत: अताह हुसैन की 6 फीट ऊंची साइकिल, सड़क पर उतरती है तो निगाहें ठहर जाती हैं
सड़कों पर हमने अक्सर साइकिलों को चलते देखा है, लेकिन पीलीभीत की सड़कों पर आज कल एक ऐसी साइकिल चल रही जिसे देखने वालों का…
ADVERTISEMENT
सड़कों पर हमने अक्सर साइकिलों को चलते देखा है, लेकिन पीलीभीत की सड़कों पर आज कल एक ऐसी साइकिल चल रही जिसे देखने वालों का हुजूम लग गया है.
बता दें कि पीलीभीत के चिड़ियादा गांव के रहने वाले अताह हुसैन ने ग्रिल की दुकान है और उन्होंने ही इस 6 बाय 6 फीट लंबी साइकिल को बनाया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अताह हुसैन ने यूपी तक को बताया कि उन्होंने इस साइकिल को सिर्फ इसलिए बनाया है, ताकी वह औरों से अलग दिख सकें.
अताह हुसैन के मुताबिक, इस साइकिल की जरिए वह आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) का प्रचार नहीं कर रहे हैं. दरअसल, एसपी का चुनाव चिह्न साइकिल है.
ADVERTISEMENT
अताह हुसैन ने हमें बताया कि उन्होंने अपनी साइकिल के आगे ‘मेरा भारत महान’ की प्लेट लगा रखी है.
ADVERTISEMENT