वोट देते वक्त इन 13 डॉक्युमेंट्स में से कोई भी एक होना चाहिए आपके पास, वरना फंस जाएगा पेच

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

चुनावों के दौरान अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर एक जागरूक नागरिक के लिए अनिवार्य होता है. वह मताधिकार ही है जिसकी बदौलत आप यह तय करते हैं कि देश और प्रदेश में सरकार कौन चलाएगा. लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग की बात हो तो यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप मताधिकार को लेकर तमाम जरूरी बातों से अवेयर रहें, सजग रहें. वोट देने के पहले स्टेप का जब भी जिक्र होता है, तो सबसे पहले बात वोटर कार्ड की करनी चाहिए, जिसे इलेक्टोरस फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) भी कहते हैं. इसे वोट देने के लिए सबसे अहम दस्तावेज माना जाता है. पर क्या हो कि अगर आपको वोट देना हो और आपके पास वोटर कार्ड ही न हो? 

भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र फिजिकल या ऑनलाइन (डिजिलॉकर में मौजूद) दोनों रूप में नहीं मौजूद हो तो भी आप वोट कर सकते हैं. वैसे इसके लिए पहले आपको यह वेरिफाई करना जरूरी होगा कि आपका नाम चुनाव आयोग की आधिकारिक मतदाता सूची में शामिल है या नहीं. अगर आपको नाम शामिल है, तो आप चुनाव आयोग द्वारा मान्य पहचान पत्र दिखाकर वोट दे सकते हैं. 

वोट देने के लिए आपके पास इन 13 डॉक्युमेंट में से होना चाहिए कोई एक 

- वोटर आईडी कार्ड (EPIC)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- यूनीक डिसैबिलिटी आईडी कार्ड (UDID)
- सर्विस आइडेंटिटी कार्ड
- बैंक/पोस्ट ऑफिस की आपकी तस्वीर वाली पासबुक
- हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड (M/O लेबर)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- NPR के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
- पेंशन डॉक्युमेंट ऑफिशियल आइडेंटिटी
- एमपी/एमएलए/एमएलसी को जारी किए गए कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वोट कैसे दिया जाता है? 

- सबसे पहले मतदान अधिकारी मतदाता सूची में आपका नाम जांचेंगे और आपका आईडी प्रूफ जांचेंगे. 

- दूसरा मतदान अधिकारी आपकी उंगली पर स्याही लगाएगा, आपको एक पर्ची देगा और एक रजिस्टर पर आपके हस्ताक्षर लेगा (फॉर्म 17ए)

ADVERTISEMENT

- आपको तीसरे मतदान अधिकारी के पास पर्ची जमा करनी होगी और अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी और फिर मतदान केंद्र पर जाना होगा. 

- इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह के सामने मतपत्र बटन दबाकर अपना वोट रिकॉर्ड करें. 

ADVERTISEMENT

- आपको एक बीप की आवाज सुनाई देगी वीवीपैट मशीन की पारदर्शी विंडो में दिखाई देने वाली पर्ची की जांच करें. 

- उम्मीदवार के क्रमांक, नाम और प्रतीक वाली पर्ची सीलबंद वीवीपैट बॉक्स में गिरने से पहले 7 सेकंड के लिए दिखाई देगी.

- अगर आपको कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है तो आप NOTA यानी उपरोक्त में से कोई नहीं का बटन दबा सकते हैं. यह ईवीएम का आखिरी बटन है 

- अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर मतदाता मार्गदर्शिका देखी जा सकती है
https://ecisveep.nic.in/files/file/2168-voting-process-at-polling-booth/

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT