यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 की एग्जाम डेट आई सामने, इन दो पालियों में होगी परीक्षा 

अंकित मिश्रा

UPSSSC PET Exam Date 2025 Out: UPSSSC PET 2025 परीक्षा की तारीखें घोषित: 6 और 7 सितंबर को दो पालियों में होगी आयोजित। 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन. समूह 'सी' पदों के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग.

ADVERTISEMENT

UPSSSC VDO July 2023 Exam Result Soon
UPSSSC VDO July 2023 Exam Result Soon
social share
google news

UPSSSC PET Exam Date 2025 Out: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो दिन और दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस बार परीक्षा में बैठने के लिए 25 लाख 32 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यानी इस बार भी प्रतियोगिता जबरदस्त होने वाली है. 

इस परीक्षा के माध्यम से आयोग समूह ‘सी’ पदों के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग करेगा. जो भी अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करेंगे उन्हें आगे चलकर विभिन्न विभागों में निकली भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा.

पीईटी का स्कोर तीन वर्षों तक मान्य रहेगा और परीक्षा वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी. इस बार परीक्षा में सिर्फ हाईस्कूल पास होना जरूरी है लेकिन बड़ी संख्या में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी होल्डर्स ने भी आवेदन किया है. आयोग पहले ही परीक्षा का पाठ्यक्रम अपनी वेबसाइट पर जारी कर चुका है. 

यह भी पढ़ें...

साल 2023 में हुई पीईटी में करीब 37.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 25.12 लाख ने परीक्षा दी थी. प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्रों की सूची आयोग जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई भी अपडेट मिस न हो. 

ये भी पढ़ें: यूपी की इकॉनमी में बंपर उछाल, GSDP 29.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान, इस तेजी को समझिए

    follow whatsapp