लेटेस्ट न्यूज़

डिजिलॉकर के लिए डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें? जानिए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

यूपी तक

अगर आप 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, तो आप मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब जब यह आपके इतने काम का दस्तावेज है, तो चुनावी मौसम में ये एकदम आपके साथ होना चाहिए.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Download digital voter ID card: मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) भारत के निर्वाचन आयोग की तरफ से उन सभी लोगों को जारी किया जाता है, जो वोटिंग यानी मतदान के लिए एलिजिबिल होते हैं. यह आपकी पहचान और पते को साबित करने का भी एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज होता है. वोटर आईडी कार्ड को भारत में कहीं भी पते और आयु के प्रमाण पत्र के रूप में पेश किया जा सकता है और इसे स्वीकार भी किया जाता है. इसका इस्तेमाल पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाता खोलने जैसे काम में भी होता है. अगर आप 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, तो आप मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब जब यह आपके इतने काम का दस्तावेज है, तो चुनावी मौसम में ये एकदम आपके साथ होना चाहिए. अगर आप इसकी हार्ड कॉपी अपने साथ नहीं रख रहे हैं, तो चिंता करने की बात नहीं क्योंकि चुनाव आयोग से मिली सुविधा का इस्तेमाल करके वोटर कार्ड को मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...