कॉलेज के अंदर 17 साल के सुधीर भारती को गोलियां से किया गया छलनी, छात्र की चाची ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सोशल मीडिया विवाद के कारण 17 वर्षीय सुधीर भारती की कॉलेज परिसर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार दोपहर को हुई एक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है. यहां के के पिपराइच थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हुए विवाद को लेकर 17 वर्षीय सुधीर भारती को उसके ही कॉलेज परिसर में तीन गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना के बाद गढ़वा तिराहे पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस के सामने आक्रोश जताया है. यह वारदात सिर्फ कुछ सेकंड में हुई, लेकिन इसने परिवार और स्थानीय लोगों के दिलों में डर और गुस्सा भर दिया.









