संभल की महक और परी अश्लील वीडियो बनाकर कितने रुपये कमाती थीं? पहली बार उनकी कमाई का आंकड़ा आया सामने
Sambhal Mehakpari News: संभल पुलिस ने अश्लील वीडियो अपलोड करने वाली महक, निशा (परी), हिना और कैमरामैन आलम को गिरफ्तार किया। ये 'Mehakpari143' इंस्टाग्राम ID से अश्लीलता परोसकर हर महीने 30-35 हजार कमाते थे।
ADVERTISEMENT

Sambhal Mehakpari News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पॉप्युलैरिटी के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाली युवतियों पर संभल पुलिस ने शिकंजा कसा है. संभल की असमोली थाना पुलिस ने महक, निशा उर्फ परी, हिना और कैमरामैन आलम को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इस बीच असमोली थाना पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ भी की है. लोगों के मन में इस बीच ये सवाल पनप रहा है कि आखिर ये अश्लील वीडियो को बनाने से तीनों लकड़ियों की कितनी कमाई होती थी? इस सावल का जवाब यूपी Tak ने तलाश लिया है, जिसे आप खबर में आगे हासिल कर सकते हैं.
दरअसल संभल जिले के असमोली थाना इलाके के शहवाजपुर गांव की निवासी युवती महक, परी और हिना के द्वारा Mehakpari143 नामक इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील भाषा, गाली गलौच और अश्लील इशारों वाली रील अपलोड की जा रही थीं. लोगों की शिकायत के बाद अश्लीलता परोसने वाली युवतियों की हरकत का मामला एसपी केके बिश्नोई और सीओ कुलदीप सिंह के संज्ञान में पहुंचा. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने असमोली थाना प्रभारी राजीव मलिक को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
असमोली थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल रील की जांच की तो सभी रील अश्लीलता की हद पार करने वाली थीं. जिसमें गाली गलौच से लेकर अश्लील इशारे तक किए जा रहे थे. इसके बाद असमोली थाना पुलिस ने रविवार रात को mehakpari143 अकाउंट की संचालक युवतियों के खिलाफ BNS की धारा 296(B) और आईटी एक्ट 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
सोमवार को पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो रील में दिखने वाली महक और निशा उर्फ परी के साथ ही हिना नाम की युवती और वीडियो रील शूट करने वाले कैमरामैन आलम का भी नाम सामने आया. इसके बाद असमोली पुलिस ने अश्लीलता परोसने वाली महक, निशा उर्फ परी, हिना और कैमरामैन आलम को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. वहीं, असमोली पुलिस तीनों युवतियों और कैमरामैन को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ भी कर रही है कि सोशल मीडिया अकाउंट पर अश्लीलता परोसने के पीछे और कौनकौन है?
यह भी पढ़ें...
वहीं, असमोली थाना पुलिस ने तीनों युवती और उनके कैमरामैन को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद अदालत में पेश किया है.
हर महीने 30 से 35 हजार तक की कमाई!
सोशल मीडिया अकाउंट पर अश्लील वीडियो अपलोड करके अश्लीलता परोसने वाली युवतियां इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए हर महीने व्यूअरशिप के आधार पर 30 से 35 हजार रुपए तक की कमाई करती थीं. जिसके बाद उस पैसे को आपस में बांट लिया जाता था.
एसपी ने क्या कहा?
एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि 'असमोली थाना पुलिस को mehakpari143 नाम के सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा अश्लील वीडियो वायरल करने की जानकारी मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इन लोगों द्वारा सस्ती लोकप्रिय पाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पोस्ट किए जाते थे. इसके बाद पुलिस द्वारा इस इंस्टाग्राम अकाउंट को ट्रैक किया गया. जिसमें महक, निशा उर्फ परी और हिना और जर्रार आलम के द्वारा इस इंस्टाग्राम आईडी को चलाया जा रहा था और पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.' वहीं सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अश्लीलता फैलाने वालों को भी पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: अश्लील इशारों वाली रील बनाने वाली संभल की महक और परी अरेस्ट, इंस्टाग्राम पर इनके वीडियो वायरल