लेटेस्ट न्यूज़

कन्नौज में पति, जेठ और ननद ने हत्या के बाद रची ये साजिश... छोटी सी बात पर ली नवविवाहिता निक्की शाक्य की जान

नीरज श्रीवास्तव

कन्नौज में नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ससुरालियों ने उसे गोली मारने के बाद घर में चोरी का नाटक रचा. जानें कैसे पुलिस ने पति, जेठ और ननद की साजिश का पर्दाफाश किया.

ADVERTISEMENT

Kannauj News
Kannauj News
social share
google news

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक नवविवाहिता को उसके ससुरालियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या को छिपाने के लिए उन्होंने घर में लूट और चोरी का झूठा नाटक भी रचा. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति और जेठ से कड़ाई से पूछताछ की, तो सारी सच्चाई सामने आ गई. 

क्या है हत्या की सच्चाई?

यह घटना कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के रनवीरपुर गांव की है. पुलिस को 27 अगस्त की रात करीब 10 बजे डायल 112 पर एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि कुछ अज्ञात चोर घर में घुस आए हैं और उन्होंने एक महिला को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस को घर के अंदर 23 वर्षीय मृतका निक्की शाक्य का शव कमरे के दरवाजे पर पड़ा मिला. कमरे में कपड़े बिखरे हुए थे और अलमारी खुली हुई थी, जिससे मामला चोरी का लग रहा था. 

पुलिस टीम ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की मदद से सबूत इकट्ठा किए. अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने खुद घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और उन्हें शुरुआत से ही कुछ गड़बड़ लगी. इसके बाद पुलिस ने निक्की के पति कृष्णकांत और उसके जेठ प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

यह भी पढ़ें...

छोटी सी बात पर हत्या, फिर झूठी कहानी

पुलिस की सख्ती के बाद आरोपियों ने सारा सच उगल दिया. पूछताछ में पता चला कि घटना वाली रात निक्की के पति कृष्णकांत और उसके जेठ प्रवीण के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. इस दौरान, प्रवीण नशे में कृष्णकांत को गाली दे रहा था.  जब निक्की ने इसका विरोध किया, तो प्रवीण गुस्से में आ गया और उसने 32 बोर की अवैध पिस्तौल निकालकर निक्की को गोली मार दी. गोली सीधे निक्की की कनपटी पर लगी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

हत्या के बाद, पति कृष्णकांत, जेठ प्रवीण और ननद रानी ने मिलकर पुलिस और निक्की के घरवालों को गुमराह करने की साजिश रची. उन्होंने घर में सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया, अलमारी खोल दी और यह झूठी कहानी बनाई कि चोर घर में घुस आए थे और विरोध करने पर निक्की को गोली मार दी. पुलिस की गहन जांच में उनकी यह कहानी झूठी साबित हुई. 

शादी के कुछ महीने बाद ही हुई घटना

पुलिस ने बताया कि कृष्णकांत की शादी 2 दिसंबर 2024 को मैनपुरी की निक्की के साथ हुई थी. कृष्णकांत के परिवार में उसकी मां माया देवी, पत्नी निक्की, बहन रानी देवी, बड़ा भाई प्रवीण और उसकी पत्नी शिवानी साथ रहते थे. प्रवीण के दो बच्चे भी साथ ही रहते थे. घटना के दिन कृष्णकांत की मां माया देवी बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती थी, और प्रवीण की पत्नी शिवानी अपनी सास की देखभाल के लिए उनके साथ अस्पताल में ही थी. इस दौरान घर पर केवल कृष्णकांत, प्रवीण, निक्की और रानी मौजूद थे. 

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जांच में जब यह बात सामने आई कि घर में रखे कीमती गहने और नकदी सुरक्षित हैं, तो चोरी के मामले पर से पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस की सख्ती के बाद ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि सामान बिखेरकर और गहनों-पैसे को छिपाकर उन्होंने चोरी का नाटक रचा था. निक्की के माता-पिता की शिकायत पर, पति कृष्णकांत, जेठ प्रवीण और ननद रानी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की अंकिता सिंह ने पति पर फेंकी खौलती हुई चाय, सौरभ सिंह का चेहरा सूज गया, नाक से आने लगा खून

    follow whatsapp