राहुल गांधी के खिलाफ केस लड़ रहे BJP कार्यकर्ता को 24 घंटे सिक्योरिटी देने का आदेश, HC ने अपने आदेश में क्या-क्या कहा?
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ केस लड़ रहे बीजेपी कार्यकर्ता विग्नेश शिशिर को 24 घंटे सुरक्षा देने का आदेश दिया है. जानें हाई कोर्ट के फैसले के मुख्य बिंदु और इस मामले की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को 24 घंटे सुरक्षा देने का आदेश दिया है. ये बीजेपी कार्यकर्ता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता कैंसिल करने की मांग को लेकर केस लड़ रहे हैं. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने केंद्रीय गृहमंत्रालय के सचिव को निर्देश दिया है कि वो याचिकाकर्ता को 24 घंटे केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल का एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) प्रदान किया जाए.
बीजेपी कार्यकर्ता और याचिकाकर्ता का नाम एस विग्नेश शिशिर है. ये कर्नाटक के रहने वाले हैं. हाई कोर्ट की जस्टिस संगीता चंद्रा और जस्टिस बीआर सिंह ने उनकी एक याचिका पर सुरक्षा देने का फैसला सुनाया है. अपने अंतरिम आदेश में बेंच ने कहा है कि वह प्रथम दृष्ट्या संतुष्ट हैं कि याचिकाकर्ता के मामले पर विचार करने की जरूरत है, क्योंकि वो एक बेहद शक्तिशाली शख्स के खिलाफ केस लड़ रहे हैं. याची की ओर से तर्क दिया गया था कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्हें रायबरेली जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी के सामने पेश होने का नोटिस भी मिला है.
क्या है मामला?
याचिकाकर्ता विग्नेश शिशिर ने कोर्ट को बताया है कि उन्होंने जून 2024 में राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर शिकायत की थी. सीबीआई उनकी शिकायत पर जांच कर रही है और वह कई बार सीबीआई के सामने पेश होकर राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता के सबूत दे चुके हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विग्नेश शिशिर का दावा है कि उन्होंने सीबीआई को M/s बैकऑप्स लिमिटेड के बारे में जानकारी दी है. ये कंपनी 21 अगस्त 2003 को यूके में बनाई गई थी. इसमें राहुल गांधी डायरेक्टर हैं और इसका पता 2, Frognal Way, London, UK NW3 6XE दर्ज है.
प्रियंका गांधी के खिलाफ भी कर चुके हैं शिकायत
विग्नेश शिशिर ने बताया कि उन्होंने केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी के खिलाफ भी रिटर्निंग ऑफिसर के सामने आपत्तियां दर्ज की थीं. इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में वो प्रियंका गांधी के खिलाफ क्वो वारंटो रिट दाखिल करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने ये भी बताया कि हर दिन मिल रही धमकियों को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार और पीएमओ को लेटर लिखकर सुरक्षा मांगी लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.