UP Weather Update: यूपी में आज जमकर होगी मॉनसूनी बारिश... इन 20 जिलों में मेघ बरसने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का जलवा जारी है. मौसम विभाग ने 29 अगस्त के लिए 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय होने लगा है. मौसम विभाग ने 29 अगस्त के लिए एक ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक राज्य के 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसका साफ मतलब है कि इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है और बिजली भी गिर सकती है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें. यह बारिश कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से काफी राहत दिला सकती है.
इन जिलों में बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी
मौसम विभाग के अनुसार, आज इन जिलों और इनके आसपास के इलाकों में बारिश, गरज-चमक और वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना है:
- बहराइच
- लखीमपुर खीरी
- सीतापुर
- सहारनपुर
- शामली
- मुजफ्फरनगर
- बागपत
- मेरठ
- गाजियाबाद
- हापुड़
- बिजनौर
- अमरोहा
- मुरादाबाद
- रामपुर
- बरेली
- पीलीभीत
- शाहजहांपुर
- संभल
- बदायूं
क्या होता है 'येलो अलर्ट'?
मौसम विभाग का 'येलो अलर्ट' एक तरह की चेतावनी है. इसका मतलब है कि मौसम में बदलाव आ सकता है, जिससे कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. इसमें तेज बारिश, हवाएं और बिजली गिरने की संभावना भी शामिल होती है, जो खतरनाक हो सकती है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.