लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर अगर आपसे कोई पुलिसकर्मी पैसे मांगे तो तुरंत कीजिए ये काम

हर्ष वर्धन

UP News: यूपी पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन में रिश्वतखोरी रोकने के लिए अनोखी पहल की है. अब पैसे मांगने वाले पुलिसकर्मियों की सीधी शिकायत करने पर सख्त कार्रवाई होगी.

ADVERTISEMENT

Representative Image
Representative Image
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांगने वालों पर नकेल कसने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है.  अब आम नागरिकों को पासपोर्ट सत्यापन के लिए किसी भी पुलिसकर्मी को पैसे देने की जरूरत नहीं है. अगर कोई पुलिसकर्मी पैसों की मांग करता है, तो आप सीधे यूपी पुलिस से शिकायत कर सकते हैं. यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए कहा है कि ऐसी शिकायतों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

यूपी पुलिस ने X पर लिखा, "किसी भी पुलिस अधिकारी को पासपोर्ट सत्यापन हेतु पैसे देने की आवश्यकता नहीं है. अगर कोई पैसे की मांग करता है तो आवेदक के नाम और आवेदन संख्या के साथ उक्त पुलिस कर्मी का नाम व नियुक्ति स्थान हमें बताएं, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."


पूरी खबर को एक उदहारण से समझिए

इसे एक उदाहरण से समझते हैं. फर्ज कीजिए संभल के रहने वाले रोहित नमक युवक ने जब अपने पासपोर्ट सत्यापन के लिए आवेदन किया, तो वेरिफिकेशन के लिए उनके पास एक पुलिसकर्मी आया. उस पुलिसकर्मी ने सत्यापन रिपोर्ट आगे बढ़ाने के लिए रोहित से कुछ पैसों की मांग की. इससे परेशान होकर रोहित ने बिना देरी किए यूपी पुलिस के निर्देशों का पालन किया. उसने तुरंत उस पुलिसकर्मी का नाम, उसकी तैनाती का स्थान और अपनी आवेदन संख्या के साथ यह जानकारी यूपी पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच शुरू की. इस पहल से रोहित जैसे कई नागरिकों को राहत मिली है और भ्रष्टाचार पर लगाम लग रही है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप बिना हिचके पुलिस से शिकायत करें.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: AI से लेकर बैंकिंग, इंजीनियरिंग की जॉब... 26 से 28 अगस्त तक लखनऊ के इस रोजगार मेले में माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां देंगी बंपर नौकरी

 

    follow whatsapp