2 पत्नियों को छोड़ने वाले संग लिव-इन में रहने वाली प्रीति की सिर्फ हड्डियों के टुकड़े मिले! अब वो पकड़ाया तो ये पता चला
Jhansi Big Crime: रिटायर्ड रेलकर्मी रामसिंह की जिंदगी किसी उलझी हुई किताब जैसी थी.रामसिंह ने पहली पत्नी से शादी के बाद उसे छोड़कर गीता नम की एक महिला से दूसरी शादी की. लेकिन दूसरी पत्नी को भी छोड़कर वह प्रीति नाम की महिला के साथ लिवइन में रहने लगा. लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और रामसिंह ने प्रीति की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT

Jhansi Big Crime: झांसी में एक 60 साल के रिटायर्ड रेलकर्मी रामसिंह ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका प्रीति की हत्या कर दी. लेकिन इसका पता किसी को नहीं चल पाया. शातिर राम सिंह पहले से दो शादियां कर चुका था.वह तीसरी महिला प्रीति के साथ लिवइन में रह रहा था जो पहले से शादीशुदा थी. लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बाद कड़वाहट बढ़ने लगी. आरोप है कि प्रीति रामसिंह से पैसों की डिमांड करने लगी थी. साथ ही वह रामसिंह को धोखा भी दे रही थी.ऐसे में रामसिंह ने प्रीति की हत्या करने की साजिश रच डाली. राम सिंह ने अपनी प्रेमिका की हत्या करके उसे तिरपाल की मदद से घर के अंदर 3 दिन तक छुपाकर रखा. फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए वह बाजार से एक बक्सा खरीदकर ले आया और उसमें प्रेमिका की बॉडी रखकर आग लगा दी. जब बॉडी पूरी तरह जल गई तो रामसिंह ने बक्से को पानी से धुलकर साफ कर दिया.लेकिन रामसिंह का ये खतरनाक क्राइम ज्यादा समय तक छुप नहीं पाया और वह पकड़ा गया. हालांकि उसे अभी भी अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं है.फिलहाल पुलिस ने राम सिंह और उसकी दूसरी पत्नी गीता और एक बेटे का गिरफ्तार कर लिया है.









