लेटेस्ट न्यूज़

45 साल की ममता विश्वकर्मा के पूरे चेहरे पर चिपका दी थी टेप... मुजफ्फरनगर में ये हैवानियत करने वाला पकड़ा गया!

संदीप सैनी

Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में ममता नाम की महिला का शव मिला था. अब संगीत सोम मृतका के घर पहुंचे हैं और परिवार से मुलाकात की है. जानिए ममता संग क्या हुआ था?

ADVERTISEMENT

Muzaffarnagar, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar crime news, Muzaffarnagar viral news, Muzaffarnagar police, up news, up crime news
Muzaffarnagar news (प्रतीकात्मक फोटो)
social share

Muzaffarnagar Crime News: 2 दिन पहले यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित खतौली में 45 साल की ममता विश्वकर्मा का शव मिला था. शव की हालत देख पुलिस हैरान थी. ममता के पूरे चेहरे पर प्लास्टिक की टेप लगाई गई थी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद हत्या के आरोपी संदीप को भी पकड़ लिया था. दरअसल संदीप और ममता प्रेमी-प्रेमिका थे. बता दें कि अब इस हत्याकांड ने राजनीति रूप ले लिया है.

यह भी पढ़ें...