अभी 25 अप्रैल को ही हुई थी शादी और अब पत्नी राहिमा ने पति आरिश की गोली मारकर कर दी हत्या? हापुड़ का केस चौंका देगा
हापुड़ में तीन महीने की शादी के भीतर युवक आरिश अली की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों ने पत्नी राहिमा पर हत्या का आरोप लगाया है. दस दिन बाद FIR दर्ज हुई, लेकिन गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.
ADVERTISEMENT

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां शादी के महज तीन महीने के अंदर एक युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की मां और परिजनों ने पत्नी राहिमा पर ही अपने इकलौते बेटे आरिश अली की हत्या का आरोप लगाया है. घटना के दस दिन बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अब तक आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है.
कमरे में मिली खून से लथपथ लाश
घटना बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर की है. यहां के निवासी 32 वर्षीय आरिश अली का निकाह 25 अप्रैल 2025 को बिजनौर के स्योहारा निवासी राहिमा से हुआ था. बता दें कि 7 अगस्त की रात लगभग 12:50 बजे आरिश के कमरे से गोली चलने की आवाज आई. मां फलकनाज और बहन ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला. शोर मचाने पर पड़ोसी भी पहुंचे. इसके बाद राहिमा ने दरवाजा खोला तो देखा गया कि आरिश खून से लथपथ पड़ा था और पास ही ड्रेसिंग टेबल पर एक पिस्टल रखी थी. उसे तुरंत मेरठ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आरिश की मां ने कही ये बात
मृतक की मां फलकनाज का कहना है कि राहिमा शुरू से ही इस निकाह से खुश नहीं थी और अक्सर झगड़ा करती थी. कई बार वह तलाक और संपत्ति में हिस्सा मांगती थी. फलकनाज ने तीन बार बहादुरगढ़ थाने में शिकायत दी, लेकिन हत्या की FIR दर्ज नहीं की गई. अंत में एसपी से शिकायत करने पर 18 अगस्त को मुकदमा दर्ज हुआ. उनका आरोप है कि थाना प्रभारी मनोज बालियान ने राहिमा से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें...
गवाहों ने भी लगाए गंभीर आरोप
पड़ोसी और पूर्व ग्राम प्रधान अरशद ने बताया कि निकाह के बाद से राहिमा का व्यवहार ठीक नहीं था और वह आरिश को मानसिक रूप से परेशान करती थी. गोली चलने की रात उन्होंने भी आवाज सुनी थी और मौके पर पहुंचने पर देखा कि आरिश की हालत गंभीर थी. चश्मदीद मुशाहिद ने भी इसी तरह की जानकारी दी और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.
गिरफ्तारी न होने पर लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
बता दें कि आरिश की हत्या की आरोपी राहिमा की अब तक गिरफ्तारी न होने से परिजनों और गांव वालों में भारी नाराजगी है. हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने आरिश के घर से कब्रिस्तान तक कैंडल मार्च निकाला और हाथों में पोस्टर लेकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की.
इस मामले में सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. उन्होंने बताया कि आरोपी पत्नी से पूछताछ की गई है और साक्ष्यों के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मुरादाबादी पीतल का 1500 करोड़ का कारोबार फंसा, माल गोदामों में तैयार माल अटका...टैरिफ का असर यहां देखिए