2027 के विधानसभा चुनाव से पहले NDA में सब कुछ ठीक नहीं? सहयोगी निषाद बोले- भाजपा को हमसे फायदा नहीं मिल रहा तो...
Sanjay Nishad News: उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के आक्रामक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और निषाद पार्टी के गठबंधन में क्या सब ठीक है? जानें क्या है पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Sanjay Nishad News: उत्तर प्रदेश में होने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ही सूबे की राजनीति गर्म हो गई है. सत्ताधारी NDA के साथी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बड़ा हमला बोला है. उनके ताजा बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. उन्होंने गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 'BJP को लगता है कि हमसे फायदा नहीं है, तो गठबंधन तोड़ दे.' संजय निषाद के इस आक्रामक तेवर के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. अटकलों का बाजार भी गर्म है. चर्चा की जा रही है कि NDA में सब ठीक है या नहीं? खबर में आगे जानिए संजय निषाद ने और क्या-क्या कहा?
संजय निषाद ने कहा, "BJP को लगता है कि हमसे फायदा नहीं है, तो गठबंधन तोड़ दे. उन्होंने सलाह देते हुए कहा, "सहयोगी दलों से भरोसे से चलें... राजभर, RLD, निषाद पार्टी पर अपशब्द बंद कराएं."
संजय निषाद ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा, "हमने मछुआरों की लड़ाई अकेले शुरू की. आज देशव्यापी आंदोलन है. BJP को इंपोर्टेड नेताओं से सतर्क रहना चाहिए, सपा-बसपा से आए नेता नुकसान पहुंचा सकते हैं."
यह भी पढ़ें...
संजय निषाद के इस बयान के क्या हैं मायने?
मंत्री संजय निषाद का यह आक्रामक रुख 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले 'दबाव की राजनीति' का हिस्सा माना जा रहा है. सियासी जानकारों का मानना है कि संजय निषाद अपनी पार्टी और अपने समुदाय के लिए एनडीए में एक मजबूत स्थिति चाहते हैं. हालांकि कुछ सियासी पंडितों का यह भी कहना है कि निषाद ने अपनी सहयोगी भाजपा को किसी बड़े नुकसान से पहले की आगाह कर दिया है. अब देखना होगा आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति क्या मोड़ लेती है.
ये भी पढ़ें: बाहुबली बृज भूषण शरण सिंह के सांसद बेटे करण सिंह से जब मिले पीएम नरेंद्र मोदी तो क्या बात हुई? चर्चाएं तेज