लेटेस्ट न्यूज़

UP में पहले फेज की वोटिंग से पहले धरम सिंह सैनी रातों-रात BJP में शामिल! क्या असर होगा?

कुमार अभिषेक

धर्म सिंह सैनी 2022 के चुनाव के ऐन पहले समाजवादी पार्टी में चले गए थे. मगर सपा की सरकार नहीं बनने के बाद से लगातार भाजपा में आने की कोशिश में लगे थे...

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Loksabha Election News: एक साल पहले जिसे बे-आबरू करके लौटाया था, उसे चुनाव के ऐन पहले भाजपा में शामिल कराना मजबूरी क्यों बन गई? मंगलवार रात मेरठ के भाजपा दफ्तर में आनन-फानन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा का पट्टा पहनकर उसे नेता की जॉइनिंग कराई गई जिसे करीब 1 साल पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर जॉइनिंग से रोककर वापस मुजफ्फरनगर की सीमा बेरंग लौटा दिया गया था. जी हां यह नाम किसी और का नहीं बल्कि धरम सिंह सैनी का है.

यह भी पढ़ें...