एटा: कांवड़िए को लगा बिजली का करंट, मुस्लिम युवक ने दौड़कर बचाई जान, देखिए
एटा के मारहरा में एक युवक कांवड़ लेकर गुजर रहा था. सड़क के किनारे पोल पर ट्रांसफॉर्मर और खुली डीपी के कारण वो करंट की…
ADVERTISEMENT
एटा के मारहरा में एक युवक कांवड़ लेकर गुजर रहा था.
सड़क के किनारे पोल पर ट्रांसफॉर्मर और खुली डीपी के कारण वो करंट की चपेट में आ गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
करंट लगते ही वो दूर जा गिरा और बेहोश हो गया. इधर ये देख रहे कुछ मुस्लिम युवक दौड़े और उसे पोल से दूर किया.
तुरंत हाथ-पांव को रगड़ने लगे. कुछ देर बाद युवक को होश आने लगा.
ADVERTISEMENT
इसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां वो अब खतरे से बाहर है.
मोहम्मद शमीम ने बताया कि कांवड़िए का कांवड़ ट्रांसफार्मर और खुली डीपी में कहीं टच हुआ था जिससे तेज करंट लगा.
ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करिए uptak.in पर.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT