UP Lok Sabha Election Phase 1 Voting: आज इन 8 सीटों पर हो रही वोटिंग, देखें पूरा समीकरण
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज यानी शुक्रवार का दिन बहुत अहम है. आज लोकसभा चुनाव के पहले फेज के तहत 80 में से 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.
ADVERTISEMENT

Lok Sabha Election Phase 1 Voting News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज यानी शुक्रवार का दिन बहुत अहम है. आज लोकसभा चुनाव के पहले फेज के तहत 80 में से 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण की वोटिंग के तहत पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट के मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. बता दें कि पिछले आम चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इन आठ सीटों में से केवल तीन सीट हासिल हुई थीं. ये 3 सीट पीलीभीत, कैराना और मुजफ्फरनगर थीं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद और रामपुर सीटें जीतीं, वहीं बहुजन समाज पार्टी को सहारनपुर, बिजनौर और नगीना सीटों पर फतह मिली.









