लेटेस्ट न्यूज़

प्रेमिका को शॉपिंग करवाने जा रहा था सूरज, रास्ते में ट्रेन से कट गया! फिर लड़की ने उसे वहीं छोड़ा और घर आकर सो गई

रंजय सिंह

UP News: कानपुर का सूरज पांडे अपनी प्रेमिका को नए कपड़े दिलवाने ले जा रहा था. मगर वह हादसे का शिकाह हो गया. इसके बाद उसकी प्रेमिका ने उसके साथ जो किया, उसे जान सभी हैरान रह गए.

ADVERTISEMENT

Kanpur, Kanpur News, Kanpur Police, Kanpur Crime, Kanpur Crime News, UP News, UP Viral News, UP Crime News, Lover Girlfriend Scandal, कानपुर, कानपुर न्यूज, कानपुर पुलिस
UP News (मृतक युवक-प्रेमिका का प्रतीकात्मक फोटो)
social share

UP News: सीतापुर का रहने वाला सूरज पांडे कानपुर के दादा नगर में एक फैक्ट्री में काम करता था. यहां उसकी मुलाकात प्रिया तिवारी (बदला हुआ नाम) नाम की युवती से हुई. सूरज पहले से शादीशुदा था. मगर फिर भी वह प्रिया के करीब आता चला गया और दोनों में प्यार हो गया. सूरज प्रिया को खुश करने के लिए सब कुछ करता. उसे शोपिंग करवाता और उसका ख्याल भी रखता. मगर जब सूरज को मौत आई तो प्रिया ने उसके साथ जो किया, उसे जान आप हैरान रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें...