जेल में बिगड़ गई पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत, लेकर भागे अस्पताल! अचानक ऐसा क्या हुआ अभी कैसा हाल?
देवरिया जेल में बंद पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत खराब होने के चलते महऋषि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. फिर यहां से उन्हें BRD मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. अमिताभ ठाकुर ने सीने में दर्द की शिकायत की थी.
ADVERTISEMENT

Former IPS officer Amitabh Thakur
देवरिया जेल में बंद पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार देर रात अचानक तबीयत खराब होने के चलते अमिताभ ठाकुर को महऋषि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. फिर यहां से उन्हें BRD मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. जेल अधिकारियों के अनुसार, अमिताभ ठाकुर ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. जेल के भीतर चिकित्सा सुविधा देने के बाद भी राहत न मिलने पर उन्हें जिले के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. हालांकि यहां से उन्हें देर रात ही गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.









