SIR के बाद क्या यूपी में मुस्लिम बहुल इलाकों में ही वोट कटे? किस जिले में कितने वोट कटे इस लिस्ट में खुद देख लीजिए
वोटर लिस्ट का नया ड्राफ्ट जारी होने के बाद ऐसी चर्चा चल रही है कि सबसे ज्यादा वोट मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कटे हैं. इसे समझने के लिए जब हमने मुस्लिम बाहुल्य इलाके वाले जिले में वोटर्स के नाम कटने की जांच की तो सच्चाई कुछ और ही पता चली.
ADVERTISEMENT

SIR Voter list
उत्तर प्रदेश में विशेष पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद वोटर लिस्ट का नया ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के मुताबिक पूरे प्रदेश में कुल 2.89 करोड़ नाम सूची से हटाए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा नाम लखनऊ और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों से कटे हैं. लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 लाख मतदाताओं के नाम कटेंगे. दूसरे नंबर पर प्रयागराज है जहां 11.56 लाख नाम कटेंगे. इसके बाद कानपुर नगर में नौ लाख, आगरा में 8.36 लाख, गाजियाबाद में 8.18 लाख, बरेली में 7.14 लाख, मेरठ में 6.65 लाख, गोरखपुर में 6.45 लाख, सीतापुर में 6.23 लाख और जौनपुर में 5.89 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. एक तरफ जहां करोड़ों नाम कटे हैं वहीं 15 लाख से ज्यादा नए लोगों ने फॉर्म-6 भरकर अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन भी किया है.









