लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में SIR के बाद काटे जा सकते हैं 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम, अब 6 फरवरी तक किया जाएगा ये जरूरी काम

कुमार अभिषेक

यूपी में एसआईआर प्रक्रिया के बाद करीब 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाए जा सकते हैं. यह ऐसे वोटर्स हैं जो या तो स्थानांतरित हो चुके हैं, या उनकी मौत हो चुकी है. या फिर जब SIR की प्रक्रिया चल रही थी तब वे मौके पर मौजूद नहीं मिले. अब 6 फरवरी तक वोटर लिस्ट में दावे और आपत्तियां की जाएंगी.

ADVERTISEMENT

up voter list update
up voter list update
social share

यूपी में आज यानी 6 जनवरी को 12.55 करोड़ वोटर्स की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी. यूपी में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के बाद करीब 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाए जा सकते हैं. यह ऐसे वोटर्स हैं जो या तो स्थानांतरित हो चुके हैं, या उनकी मौत हो चुकी है. या फिर जब SIR की प्रक्रिया चल रही थी तब वे मौके पर मौजूद नहीं मिले. सभी जिलों में ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बैठक कर तैयारियों को पुख्ता किया था.

यह भी पढ़ें...