लेटेस्ट न्यूज़

कौन हैं सदगुरु रितेश्वर महाराज जिनकी दबदबा रहेगा वाली बात सुनकर रोने लगे बृजभूषण शरण सिंह?

यूपी तक

सदगुरु रितेश्वर महाराज ने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर कहा कि दबदबा था दबदबा है और दबदबा रहेगा. रितेश्वर महाराज के इतना कहते ही बृजभूषण शरण सिंह इमोशनल हो गए.  बृजभूषण शरण सिंह का ये वीडियो वायरल होते ही लोग ये जानता चाहते हैं कि आखिर ये सदगुरु रितेश्वर महाराज कौन हैं जिनकी बातें सुनकर बीजेपी नेता रो पड़े.

ADVERTISEMENT

Brijbhushan Sharan Singh and Sadguru Riteshvar Maharaj
Brijbhushan Sharan Singh and Sadguru Riteshvar Maharaj
social share

Who is Sadguru Riteshvar Maharaj: कैसरगंज के पूर्व सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह अक्सर अपने बेबाक अंदाज और दबदबे वाले बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नेताजी का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो गोंडा के नंदिनी निकेतन में आयोजित 8 दिवसीय राष्ट्रकथा के दौरान का बताया जा रहा है. इस दौरान सदगुरु रितेश्वर महाराज ने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर कहा कि दबदबा था दबदबा है और दबदबा रहेगा. बताया जा रहा है कि सदगुरु रितेश्वर महाराज के इतना कहते ही बृजभूषण शरण सिंह इमोशनल हो गए. बृजभूषण शरण सिंह का ये वीडियो वायरल होते ही लोग ये जानता चाहते हैं कि आखिर ये सदगुरु रितेश्वर महाराज कौन हैं जिनकी बातें सुनकर बीजेपी नेता रो पड़े.

यह भी पढ़ें...