'बाबू जी' के काम को किया याद और कह दी ये बातें... कल्याण सिंह की 94वीं जयंती पर सीएम योगी क्या-क्या बोले?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता कल्याण सिंह की 94वीं जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन किया.लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने 'बाबू जी' को सुशासन और राष्ट्रवाद का अग्रदूत बताया.
ADVERTISEMENT

CM Yogi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता रहे कल्याण सिंह की 94वीं जयंती पर उन्हें नमन किया. लखनऊ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सीएम योगी ने कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन और राष्ट्रवाद के प्रति उनके अटूट समर्पण को याद किया. सीएम योगी ने कहा कि बाबू जी (कल्याण सिंह) का कार्यकाल न केवल विकास बल्कि यूपी को गुंडागर्दी और अराजकता से मुक्ति दिलाने के लिए हमेशा इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज रहेगा.









