योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह से भिड़ गए बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह, आखिर इनके बीच क्या चल रहा
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बिना नाम लिए योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर पर आरोप लगाया कि बलिया के विकास में कुछ माननीय रोड़ा बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के लिए जो भी प्रोजेक्ट लाना चाहते हैं उसमें अधिकारियों के जरिए अड़चनें पैदा की जा रही हैं.
ADVERTISEMENT

Umashankar Singh VS Dayashankar Singh
पूर्वांचल की सियासत एक बार फिर से ठाकुर बनाम ठाकुर की लड़ाई को लेकर गरमा गई है. यूपी की राजनीति के दो बड़े नेता एक दूसरे के सामने आ चुके हैं.इसमें से एक बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह हैं और दूसरे योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह. लेकिन इन दोनों नेताओं की चर्चा तब तेज हुई जब बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने दयाशंकर सिंह पर विकास कार्यों में अड़ंगा डालने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. हालांकि इस दौरान उमाशंकर सिंह सिंह ने दयाशंकर सिंह का नाम नहीं लिया. लेकिन उनका इशारा बिल्कुल साफ था.









