लेटेस्ट न्यूज़

27 लाख बेटियों को मिला मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला स्कीम का फायदा, डिटेल जानिए और इसे पाने का तरीका भी

यूपी तक

उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक करीब 27 लाख बेटियों को लाभ मिल चुका है. योजना की सहायता राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है, जो जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक 6 चरणों में दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य बेटियों को आर्थिक संबल देकर शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेटियों के भविष्य को संवारने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में नए रिकॉर्ड बना रही है. इसी क्रम में प्रदेश की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (MKSY) ने राज्य की करीब 27 लाख बेटियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है. सरकार का स्पष्ट संदेश है कि बेटियां अब बोझ नहीं, बल्कि समाज की असली ताकत हैं.

यह भी पढ़ें...