लेटेस्ट न्यूज़

शादाब जकाती से अपने रिश्ते को लेकर पहली बार खुलकर बोली इरम, साफ शब्दों में किया ये ऐलान

उस्मान चौधरी

UP News: मेरठ के यूट्यूबर शादाब जकाती की को-स्टार इरम का बड़ा खुलासा. पति के आरोपों को बताया झूठा, कहा- जान से मारने की मिली धमकी. यूपी Tak के साथ खास इंटरव्यू में इरम ने किए कई बड़े खुलासे.

ADVERTISEMENT

Iram
Iram
social share

UP News: मेरठ के मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती की महिला को-स्टार इरम का उनके पति से विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इरम के पति खुर्शीद ने अपनी पत्नी पर संगीन आरोपों की झड़ी लगा दी है. अब इरम ने यूपी Tak से खास बातचीत में न केवल अपने पति के आरोपों को सिरे से खारिज किया है, बल्कि अपनी आपबीती सुनाते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. इरम ने कहा है कि वह अपने पति से अब कोर्ट के जरिए तलाक लेंगी. खबर में आगे विस्तार से पढ़िए इरम ने यूपी Tak के सवालों का क्या जवाब दिया?

यह भी पढ़ें...