67 हजार जी हां 67000... नोएडा में ALTO कार की छत पर चढ़ हुड़दंग मचा रहे थे लड़के, चुकानी होगी अब भारी रकम
नोएडा में नए साल के जश्न में सड़क पर कार की छत पर डांस करने वाले युवकों को 67,000 रुपये का चालान काटा गया. वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की और अब युवकों की पहचान में जुटी है.
ADVERTISEMENT

नए साल का जश्न खुशियों और उल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन जरा सी लापरवाही कभी भी मुसीबत बन सकती है. इस बात का अंदाजा शायद कुछ लोगों को नहीं था. नए साल की पार्टी का खुमार जब उतरा तो युवकों को ऐसा झटका लगा, जिसे वे शायद लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे. जश्न के नाम पर सड़क को स्टेज और कार की छत को डांस फ्लोर बनाने की कीमत उन्हें 67 हजार रुपये के भारी भरकम चालान के रूप में चुकानी पड़ी. नोएडा में नए साल के बाद किया गया यह हुड़दंग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस ने बिना देर किए ऐसा एक्शन लिया कि युवकों को उनकी मस्ती भारी पड़ गई.









