कानपुर में गंगा के तट पर मिला डॉल्फिन का शव, कैसे हुई मौत... इसकी हाईट जान चौंक जाएंगे
UP News: कानपुर के जाजमऊ में गंगा किनारे मिली 5 फुट लंबी मृत डॉल्फिन. खुला हुआ मुंह और विशाल शरीर देख लोग हैरान. पोस्टमॉर्टम से खुलेगा मौत का राज, शिकार की आशंका.
ADVERTISEMENT

UP News: कानपुर के जाजमऊ में गंगा किनारे एक विशालकाय डॉल्फिन का शव उतराता हुआ मिला. करीब 5 फिट लंबी इस डॉल्फिन को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते गंगा तट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हैरानी की बात यह है कि इस डॉल्फिन का मुंह पूरी तरह खुला हुआ था. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कानपुर के गंगा घाटों पर इतनी बड़ी डॉल्फिन कभी नहीं देखी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मछुआरों की मदद से भारी-भरकम डॉल्फिन को पानी से निकालकर रेत पर रखवाया गया.









