संगीत सोम ने शाहरुख खान को कहा 'गद्दार' तो सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने किया पलटवार, विवाद की जड़ क्या है?
UP News: शाहरुख खान की KKR पर देवकी नंदन ठाकुर और संगीत सोम का बड़ा हमला. मुजफ्फरनगर में सपा और करणी सेना के बीच मारपीट. बरेली विधायक श्याम बिहारी लाल का निधन.
ADVERTISEMENT

Sangeet Som
UP News: यूपी Tak के खास शो 'आज का यूपी' में हम सूबे की उन तीन बड़ी खबरों का विश्लेषण लेकर आए हैं जिन्होंने हलचल मचा रखी है. पहली खबर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम KKR में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर शुरू हुए विवाद की है जिसने अब करणी सेना और समाजवादी पार्टी के बीच हिंसक मोड़ ले लिया है. दूसरी खबर संगीत सोम और सपा नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग की है जिसमें गद्दार और राष्ट्रवाद जैसे शब्दों के बाण चल रहे हैं. तीसरी खबर बेहद दुखद है जहां बरेली के फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का एक बैठक के दौरान अचानक निधन हो गया.









