शादाब के पास अपनी बीवी को मर्जी से भेज रहा हूं... ये वीडियो हुआ वायरल तो इरम के पति खुर्शीद ने सुना दी नई कहानी
यूट्यूबर शादाब जकाती और को-स्टार इरम पर पति खुर्शीद ने लगाए गंभीर आरोप. रोते हुए वीडियो के बाद अब एक और वीडियो वायरल. जानें क्या है इस विवाद का पूरा सच.
ADVERTISEMENT

UP News: '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी' जैसे मशहूर डायलॉग से सोशल मीडिया पर छाने वाले यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. इस बार मामला किसी कॉमेडी स्क्रिप्ट का नहीं बल्कि उनकी टीम में काम करने वाली महिला इरम से जुड़ा है. पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब मेरठ के इंचौली निवासी खुर्शीद उर्फ सोनू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में खुर्शीद दहाड़ मारकर रोता हुआ अपनी पत्नी इरम और शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगा रहा है. खुर्शीद का कहना है कि उसकी पत्नी इरम उसे धोखा दे रही है और शादाब जकाती के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित कर रही है.









