लेटेस्ट न्यूज़

पति को नीले ड्रम में भरने वाली मुस्कान का जिक्र साल 2025 में सबको करता रहा हॉन्ट, कहां तक पहुंचा इसका केस?

शिवानी गोस्वामी

मेरठ का वो 'नीला ड्रम' और कत्ल की खौफनाक दास्तां! पत्नी मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के किए थे 15 टुकड़े. यूपी Tak के इयर एंडर स्पेशल में देखिए 2025 के सबसे चर्चित हत्याकांड का पूरा विश्लेषण.

ADVERTISEMENT

Photo: Muskan
Photo: Muskan
social share

UP News: कैलेंडर बदला, तारीखें बदलीं लेकिन मेरठ के शास्त्रीनगर के उस बंद मकान की दीवारों पर आज भी एक खौफनाक दास्तां लिखी है. एक ऐसी दास्तां जिसे सुनकर रूह कांप जाए. प्यार, बेवफाई और एक ऐसा कत्ल जिसने मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे देश को सन्न कर दिया था. यह कहानी है सौरभ राजपूत हत्याकांड की. नीला ड्रम जिसे सुनते ही या देखते ही लोगों को मुस्कान का कांड याद आ जाता है. मुस्कान ने ऐसा खौफनाक कांड किया था जिसने लोगों के चेहरे से मुस्कान ही छीन ली थी. यूपी Tak के इस इयर एंडर क्राइम थ्रिलर के एपिसोड में हम बारिकी से समझेंगे कब, कहां कैसे क्या-क्या हुआ? हत्याकांड के 9 महीनों में क्या-क्या बदला. आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल का जेल में क्या हाल है और केस की कार्रवाई कहां तक पहुंची है.

यह भी पढ़ें...