लेटेस्ट न्यूज़

शादाब जकाती मेरी पत्नी को लेकर गायब रहता है... थाने में फूट-फूटकर रोते हुए खुर्शीद ने पत्नी इरम पर लगाए ये बड़े आरोप

उस्मान चौधरी

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के रहने वाले शादाब जकाती यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं. उनके साथ एक महिला सहकर्मी भी काम करती है. बुधवार को महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने थाने पहुंचकर हंगामा किया. खुर्शीद का आरोप है कि उसकी पत्नी इरम यूट्यूबर शादाब के साथ वीडियो बनाने के लिए कई कई दिनों तक घर से बाहर रहती है.

ADVERTISEMENT

Shadab Jakati and Khurshid
Shadab Jakati and Khurshid
social share

10 वाला बिस्कुट कितने का है जी से चर्चा में आए शादाब जकाती को हर कोई जानता है. शादाब जकाती अक्सर अपने कॉमेडी वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में यूट्यूबर शादाब जकाती के साथ वीडियो में काम करने वाली महिला इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया.खुर्शीद ने थाने में रोते हुए अपनी पत्नी और शादाब जकाती पर उसे जान से मारने की साजिश का आरोप लगाया है. साथ ही खुर्शीद ने रोते हुए खुद और बच्चों के लिए सुरक्षा की भी मांग की है. वहीं महिला ने आरोपों को गलत बताते हुए पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें...