लेटेस्ट न्यूज़

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती को लेकर मचा बवाल! भाजपा विधायक शलभ मणि ने जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए की बड़ी मांग

निष्ठा ब्रत

यूपी पुलिस भर्ती 2026 के तहत 32,679 पदों पर नोटिफिकेशन जारी होते ही जहां सरकार इसे नए साल का तोहफा बता रही है, वहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी आयु सीमा को लेकर विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर राजनीति तक ऐज रिलैक्सेशन की मांग तेज हो गई है, विपक्ष और सत्तापक्ष के नेता भी अब इस मुद्दे पर सरकार से फैसला लेने की अपील कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Police Recruitment 2026: नए साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती की बड़ी घोषणा कर लाखों युवाओं को उम्मीद दी है. लेकिन यही भर्ती अब विवाद और विरोध का कारण भी बनती दिख रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 32679 पदों पर सिपाही और समकक्ष पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 30 जनवरी 2026 तक चलेगी.

यह भी पढ़ें...