मशीन लगाकर बांग्लादेशियों को पकड़ रही गाजियाबाद पुलिस, वीडियो वायरल होते ही बुरे फंस गए SHO अजय शर्मा
गाजियाबाद पुलिस एक ऐसा मशीन लेकर घूम रही है जिससे यह पता लगा सकते हैं कि कोई शख्स बांग्लादेशी या रोहिंग्या तो नहीं है.सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के सामने आते ही लोग गाजियाबाद पुलिस को ट्रोल करने लगे. फिलहाल इस मामले में एसएचओ अजय शर्मा को वार्निंग दी गई है.
ADVERTISEMENT

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसी हाई-फाई टेक्नोलॉजी खोज निकाली है जिसे जानकर अमेरिका, चीन और जापान जैसे देशों का भी दिमाग घूम जाएगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गाजियाबाद पुलिस एक ऐसा मशीन लेकर घूम रही है जिससे यह पता लगा सकते हैं कि कोई शख्स बांग्लादेशी या रोहिंग्या तो नहीं है.वायरल वीडियो में कौशांबी थाने के एसएचओ अजय शर्मा एक व्यक्ति से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं. एसएचओ साहब चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति की पीठ पर छोटी सी मशीन लगाते हैं. जब वह शख्स खुद को बिहार के अररिया जिले का बताता है तो एसएचओ साहब तपाक से कहते हैं 'झूठ बोल रहे हो मशीन तो बांग्लादेश बता रही है. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों ने यूपी पुलिस के इन 'होनहार' पुलिसकर्मियों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. फिलहाल इस मामले में एसएचओ अजय शर्मा को वार्निंग दी गई है.









