'दबदबा था, दबदबा है और दबदबा रहेगा'... रितेश्वर महाराज ने ऐसा क्या कहा कि छलक पड़े बृजभूषण सिंह के आंसू
UP News: गोंडा के नंदिनी नगर में क्यों रो पड़े बृजभूषण शरण सिंह? जानिए कौन हैं मेडिकल की पढ़ाई छोड़ संत बने सद्गुरु रितेश्वर महाराज और क्या है उनके रहस्यमयी 'धर्मदंड' का सच.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश की सियासत और गलियारों की हर बड़ी हलचल लेकर हाजिर है हमारा खास शो 'आज का यूपी'. आज की तीन बड़ी खबरों में सबसे पहले बात करेंगे भाजपा के पूर्व बृजभूषण शरण सिंह के छलकते आंसुओं की, आखिर दबदबे की बात सुनकर क्यों रो पड़े बाहुबली नेता? दूसरी बड़ी खबर उस रहस्यमयी संत की है जिन्होंने मेडिकल की पढ़ाई छोड़ आध्यात्म का रास्ता चुना और जिनके धर्मदंड की चर्चा पूरे प्रदेश में है. और तीसरी बड़ी खबर है राष्ट्रकथा के उस अनोखे स्वरूप की, जहां भागवत नहीं बल्कि राष्ट्रवाद और मोटिवेशन की क्लास लग रही है.









