अखिलेश यादव लेकर आए हैं अपना 'PDA पंचांग', क्या चुनाव से पहले बदल जाएगा माहौल? असली खेल समझिए
UP News: अखिलेश यादव ने लॉन्च किया PDA पंचांग, जिसके जरिए सपा घरों तक पहुंचेगी. गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह की राष्ट्रकथा में पहुंचे धनंजय सिंह, दोनों की केमिस्ट्री ने बढ़ाई सियासी तपिश.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश की सियासत की हर बड़ी हलचल लेकर हाजिर है यूपी Tak की खास सीरीज आज का यूपी. आज की तीन बड़ी खबरों का सार कुछ इस प्रकार है: सबसे पहले चर्चा समाजवादी पार्टी के नए PDA पंचांग की जिसके जरिए अखिलेश यादव हिंदू कैलेंडर के बहाने पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंचने की बड़ी तैयारी में हैं. दूसरी बड़ी खबर गोंडा के नंदिनी नगर से है, जहां बृजभूषण शरण सिंह की राष्ट्रकथा में दिग्गज चेहरों का जमावड़ा लगा है. तीसरी खबर है बाहुबली धनंजय सिंह और बृजभूषण की वह केमिस्ट्री जो यूपी की सियासत में नए समीकरणों की ओर इशारा कर रही है.









