आगरा में बढ़ते-बढ़ते ताजमहल की दीवारों को डुबोने लगी यमुना, देखिए अभी कैसा है पानी का हाल
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में बाढ़ की चपेट में 40 गांव और 12 कॉलोनियां आ गई हैं. ताजमहल के चबूतरे की दीवार पर…
ADVERTISEMENT

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में बाढ़ की चपेट में 40 गांव और 12 कॉलोनियां आ गई हैं. ताजमहल के चबूतरे की दीवार पर बुधवार को भी यमुना का पानी टक्कर मार रहा है. ताजमहल के पास दशहरा घाट पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया है और वहां पर आवागमन बंद करा दिया गया है. दयालबाग से बलकेश्वर तक रास्तों में पानी भर गया है. फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है.









