अलीगढ़ में ताला कारोबारी हाफिज गए थे नमाज पढ़ने, इधर उनके घर में घुसे 3 बदमाश और कर डाला कांड
अलीगढ़ के आतिशबाजान मोहल्ले में ताला कारोबारी की पत्नी से गन पॉइंट पर 14 लाख की लूट हुई. सीसीटीवी से सुराग मिलते ही पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. लूट का सामान बरामद, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT

Aligarh Crime News: अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आतिशबाजान मोहल्ले में बुधवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब ताला कारोबारी की पत्नी को बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेकर लाखों की लूट को अंजाम दे डाला. लूट की यह वारदात उस समय हुई जब कारोबारी नमाज पढ़ने गए थे और घर में उनकी पत्नी अकेली थीं. वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह मथुरा रोड पर मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.









