अलीगढ़ में ताला कारोबारी हाफिज गए थे नमाज पढ़ने, इधर उनके घर में घुसे 3 बदमाश और कर डाला कांड

शिवम सारस्वत

अलीगढ़ के आतिशबाजान मोहल्ले में ताला कारोबारी की पत्नी से गन पॉइंट पर 14 लाख की लूट हुई. सीसीटीवी से सुराग मिलते ही पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. लूट का सामान बरामद, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Aligarh Crime News: अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आतिशबाजान मोहल्ले में बुधवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब ताला कारोबारी की पत्नी को बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेकर लाखों की लूट को अंजाम दे डाला. लूट की यह वारदात उस समय हुई जब कारोबारी नमाज पढ़ने गए थे और घर में उनकी पत्नी अकेली थीं. वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह मथुरा रोड पर मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे दिया वारदात को अंजाम

बुधवार की शाम जब शहर में तेज आंधी चल रही थी, उसी समय छह बदमाशों का एक गिरोह ताला कारोबारी के घर में घुस गया. जानकारी के मुताबिक आतिशबाजान मोहल्ले में रहने वाले हाफिज की ताला फैक्ट्री घर में ही स्थित है. बुधवार रात वह नमाज पढ़ने बाहर गए हुए थे, तभी तीन बदमाश उनके घर में दाखिल हो गए. कारोबारी की पत्नी उस समय अकेली थीं. बदमाशों ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर डरा-धमका कर घर में रखी करीब 13-14 लाख रुपये की ज्वेलरी और नकदी लूट ली. तीन अन्य बदमाश घर के बाहर निगरानी कर रहे थे ताकि कोई आने-जाने न पाए. घटना के दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के चेहरे कैद हो गए थे.

सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम सुराग

वारदात के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। कैमरे में तीन बदमाशों के स्पष्ट चेहरे रिकॉर्ड हो गए थे. इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई थी.

यह भी पढ़ें...

सुबह हुई मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

शुक्रवार सुबह मथुरा रोड पर पुलिस को बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवाबी फायरिंग में दो बदमाश शाहरुख और नावेद घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बदमाश अलीगढ़ के ही रहने वाले हैं और पहले से ही अपराध के मामलों में हिस्ट्रीशीटर हैं.

लूट का सामान बरामद, अन्य आरोपी फरार

गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद कर ली गई है. फिलहाल पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है, जो वारदात के बाद फरार हो गए थे. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यूपी में इस जगह पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह गाड़ियों में डाल दिया गया पानी, शॉकिंग जानकारी सामने आई

 

 

    follow whatsapp