नोएडा की सोसाइटी में नाती के साथ टहल रही थीं 50 साल की सुनीता, आंधी में टूटकर 22वीं मंजिल से गिरी ग्रिल और सिर ही अलग हो गया!
UP News: कल शाम नोएडा में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. आंधी-तूफान ने लोगों को हिला कर रख दिया. इसी बीच 2 बेहद ही दर्दनाक घटनाएं अब सामने आई हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: कल भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम ने बड़ी करवट ली और तेज आंधी-तूफान ने लोगों को हिला कर रख दिया. 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चली और लोग दहशत में आ गए. काफी देर जबरदस्त आंधी-तूफान ने लोगों को हैरान करके रख दिया और फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. बता दें कि आंधी-तूफान की वजह से पेड़ टूटे हैं और कई छोटी बड़ी घटनाएं हुई. इसी बीच अब नोएडा से 2 दर्दनाक मामले भी सामने आए हैं.
बीती रात तूफान और बारिश ने 2 लोगों की जान ले ली. सूरजपुर की मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में एक 50 साल की महिला के ऊपर 22वीं मंजिल से ग्रिल गिर गई, जिससे महिला की मौत हो गई. महिला का सिर धड़ से अलग हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां रहने वाले आईटी इंजीनियर जितेंद्र की सास 50 साल की सुनीता अपने 2 साल के नाती के साथ सोसाइटी में टहल रही थीं. तभी तेज आंधी चलने लगी. वह अंदर जाने की कोशिश करने लगी. मगर तभी 22वीं मंजिल से एक ग्रिल उनके ऊपर गिर गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला का सिर धड़ से अलग हो गया. महिला की नाती भी गंभीर घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें...
एनटीपीसी टाउनशिप में शिक्षक की मौत
दूसरी घटना नोएडा की एनटीपीसी टाउनशिप में एक शिक्षक घर से वॉक करने के लिए निकले. इस दौरान उनके ऊपर पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से अध्यापक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामकृष्ण के रूप में हुई है.
तेज तूफान के कारण नोएडा के कई इलाकों में पेड़ जड़ से उखड़ गए. नोएडा के कई प्रमुख इलाकों से पेड़ों के गिरने और ट्रैफिक बाधित होने की खबरें सामने आई है. इसके अलावा कई जगह बड़े-बड़े टिन शेड तेज हवाओं में उड़ गए, जिससे पास खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका है.