लेटेस्ट न्यूज़

कहानी देश के उस ‘मशहूर’ ठग की जिसने बेच दिया था ताजमहल

यूपी तक

Thug Natwar Lal Story: ‘मैंने लोगों को कभी भी पैसों के लिए नहीं डराया-धमकाया…’ यह बात देश के उस ठग ने कही थी, जिसने वकालत…

ADVERTISEMENT

कहानी देश के उस मशहूर ठग की जिसने बेच दिया था ताजमहल
कहानी देश के उस मशहूर ठग की जिसने बेच दिया था ताजमहल
social share

Thug Natwar Lal Story: ‘मैंने लोगों को कभी भी पैसों के लिए नहीं डराया-धमकाया…’ यह बात देश के उस ठग ने कही थी, जिसने वकालत की पढ़ाई करने के बाद ठगी को अपना पेशा बनाया था. जी हां हम बात कर रहे हैं मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ नटवार लाल की. नटवार लाल वो शख्स था जिसने ठगी के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से लेकर पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के नाम तक का इस्तेमाल किया. बिहार के सीवान जिले के बंगरा गांव का रहने वाले नटवार लाल ने देश के बड़े-बड़े ऐतिहासिक धरोहरों तक को बेच डाला था. नटवर लाल सिर्फ शातिर ही नहीं हाजिर-जवाबी और साहस का भी मिश्रण था.

यह भी पढ़ें...