लोकसभा चैंबर में कूदकर सनसनी फैलाने वाला सागर लखनऊ का निकला, उसकी मां ने बताई बेटे की ये बात

आशीष श्रीवास्तव

Uttar Pradesh News : संसद भवन में बुधवार को सुरक्षा चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान विजिटर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News : संसद भवन में बुधवार को सुरक्षा चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान विजिटर गैलरी में बैठे दो शख्स अचानक से नीचे सांसदों के पास कूद पड़े. जिसके बाद लोकसभा (Parliament Security Breach) में हड़कंप मच गया. इस बीच, कलर स्मोक से लोकसभा धुआं धुआं हो गई. वहीं इस घटना में पुलिस ने कुछ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है बाकि दो फरार हैं.

दिल्ली पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन आई है. वहां एंटी टेरर यूनिट स्पेशल और खुफिया एजेंसियों के आलाधिकारी उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपियों में से सागर शर्मा का है, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं. लखनऊ के आलमबाग का निवासी सागर शर्मा दो दिन पहले घर से दिल्ली जाने के लिए निकला था. उसने घर पर बताया था कि वह किसी धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

घरवालों ने कही ये बात

वहीं यूपी तक की टीम सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर पहुंची. यूपी तक ने सागर शर्मा के घर वालों से बातचीत की. सागर शर्मा की मां निरूप शर्मा ने यूपी तक को बताया कि, ‘उन्हें नहीं मालूम की उनका बेटा क्या करने दिल्ली गया था. वह दो दिन पहले किसी धरना प्रदर्शन में शामिल होने की बात कह घर से निकला था.’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘सागर कभी किसी भी घटना में शामिल नहीं हुआ है. वह ई-रिक्शा चलाता है.पिता कारपेंटर का काम करते है और काम करने गए है.’ सागर के घर में सिर्फ चार लोग हैं, जिसमें एक बहन और माता-पिता हैं. पूरा परिवार 15 सालों से रह रहे हैं लखनऊ के रामनगर में किराए के मकान में रह रहा है.

6 लोगों की हुई गिरफ्तारी

बता दें कि जांच में ये बात सामने आई है कि इस साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे. 2 लोगों ने अंदर हंगामा किया, तो 2 ने बाहर हंगामा किया. 2 लोग इस मामले में फरार हैं. संसद भवन की सुरक्षा तोड़ने वाले दोनों आरोपी युवकों के नाम सागर और मनोरंजन हैं. इनके साथ नीलम और अमोल शिंदे ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. बताया जा रहा है कि सागर शर्मा मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के अतिथि के रूप में दर्शक दीर्घा में आया था.

    follow whatsapp